- न्यूज की न्यूज डेस्क.
भाजपा से फिर योगेश्वर दत्त होंगे उम्मीदवार
बरोदा से देर रात भाजपा ने अपने उम्मीदवार का भी एलान कर दिया और फिर से पहलवान योगेश्वर दत्त पर पार्टी ने विश्वास जताया है। लेकिन अभी तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है। कांग्रेस में टिकट गुटबाजी के कारण रुकी है।

अब शुक्रवार को सुबह 11 बजे गोहाना राजघराना पैलेस भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम रखा है, जहां से नामांकन के लिए जाएंगे। योगेश्वर दत्त भैंसवाल कलां गांव के रहने वाले हैं। जो बरोदा हलके का बड़ा गांव हैं। योगेश्वर दत्त ने वर्ष 2019 में डीएसपी पद से त्यागपत्र देकर बरोदा हलके में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़कर राजनीति में कदम ही रखा था। इसके बावजूद उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी रहें श्रीकृष्ण हुड्डा को कड़ी टक्कर दी थी। उन्हें करीब 37726 वोट मिले थे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी श्रीकृष्ण हुड्डा को 42566 वोट मिले थे। चुनाव के बाद भी योगेश्वर दत्त निरंतर हलके में सक्रिय हैं।
#broda #brodaelction #barodanews #haryana #haryananews #latestnews #yogi #yogeshwardatt #newskinews #bjp #bjpharyana