हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पिछले पिछले कई दिनों से दिल्ली में हैं. वहीं पर लगातार केंद्रीय नेताओं से मुलाकात भी कर रहे हैं. पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मिले, फिर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले. अब शाम को सीएम की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात होनी है. आखिर इन मुलाकातों का राज क्या है, क्यों इन मुलाकातों की जरूरत पड़ रही है.

हालांकि डिप्टी सीएम दुष्यंत का कहना है कि वो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से इसलिए मिले थे जिससे कि हरियाणा में होने वाली कपास की समय से खरीद हो सके. लेकिन हमारे सूत्र बता रहे हैं कि ये मुलाकातें केवल यहीं तक सिमित नहीं हैं. इनके पीछे का उद्देश्य कुछ और है. सूत्रों का कहना है कि किसानों के विरोध के बाद कुछ विधायक विरोध में आ गए हैं. जिनमें भाजपा -जजपा और निर्दलीय सभी तरह के विधायकों ने नाराजगी जाहिर की हुई है इसलिए केंद्रीय नेताओं से मिलकर सीएम और डिप्टी सीएम हरियाणा सरकार के मंत्री मंडल विस्तार पर बात कर रहे हैं कहा जा रहा है कि सीएम ने केंद्र के नेताओं के सामने बात रखी है कि अगर विधायकों की नाराजगी दूर करनी है तो इसके लिए मंत्रीमंडल का विस्तार जरूरी है साथ ही कुछ अन्य राजनितिक पद जो खाली हैं उन्हें भी भरा जाएगा यानी कई चेयरमैन बन सकते हैं
मुलाकातों का दूसरा कारण यह भी है कि अकाली दल से भाजपा से गठबंधन तोड़ लिया है ऐसे में भाजपा को लगता है कि कहीं जेजेपी भी ऐसा कुछ न कर दे इसलिए केंद्र के नेता सीएम और डिप्टी सीएम से मिलकर उनमें समन्वय बनवाने का काम कर रहे हैं वहीं दुष्यंत भी बताना चाह रहे हैं कि वो बीजेपी के साथ हैं हालांकि सूत्रों का कहना है कि कुछ मुद्दों पर दुष्यंत ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है जिन पर केंद्र ने उन्हें उचित आश्वासन दिया है
केंद्र के नेताओं से मुलाकात का एक कारण बरौदा उपचुनाव भी है इन्हीं मुलाकातों से तय होगा कि बरौदा उपचुनाव भाजपा लड़ेगी या फिर जेजेपी को मौका दिया जाएगा वहीं सीएम बरौदा की स्थिति से भी केंद्र के नेताओं को अवगत करवा रहे हैं और बताया है कि अभी वहां स्थिति बीजेपी के लिए काफी नाजुक है इसलिए केंद्र इसको लेकर कुछ अहम निर्णय ले सकता है.
- अब देखना यह होगा कि केंद्र के नेताओं से ये मुकालात हरियाणा में क्या रंग लाती हैं. अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ.
#manoharlaal #cm #haryanacm #dushyant #dushyantchoutala #diptycm #haryanadiptycm #bjp #jjp #politicalnews #latestnews #haryana #newskinews #haryananews #bjpharyana