top of page
  • न्यूज की न्यूज डेस्क.

न्यूज ये है कि : टीआरपी की दूकान बना सुशांत केस

न्यूज की न्यूज : उभरते हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की जैसे ही खबर आई तो कुछ दिन सब हैरान रह गए। फिर अचानक बॉलीवुड में नेपोटीजम की जंग छिड़ गई। इसके बाद रिया का मीडिया ट्रायल शुरू हो गया। जब से यह शुरू हुआ है तो सुशांत सिंह का केस न्यूज चैनलों के लिए टीआरपी की दूकान बन गया है। जानिए कैसे...

शुरुआत : बिहार से पटना के एसपी मुंबई में जांच करने के लिए गए और वहां क्वारेंटाइन कर दिए गए तो मामला बढ़ता चला गया। एक सामान्य जांच ने पोलिटिक्स का रंग ले लिया। मामले में महाराष्ट्र सरकार और बिहार सरकार कूद पड़ी। इसके बाद गोदी मीडिया और एंटी गोदी मीडिया में जंग की शुरुआत हो गई। झूठ का पुलिंदा : पिछले सप्ताह अचानक से एक जोर-जोर से चिल्लाने वाले एंकर के चैनल ने सुशांत केस पर बड़ी-बड़ी खबरें करनी शुरू कर दी। जिसमें कई खबरें तो बिना सिर-पैर की थी। सुशांत की हाईट से लेकर उसके शव की हाईट पर सवाल खड़े किए गए। सोशल मीडिया पर इसको लेकर ट्रोलिंग शुरू हो गई। टीआरपी की एंट्री : यह सब ड्रामा चल ही रहा था कि इसमें टीआरपी की एंट्री हो गई। विकली टीआरपी में चौथे और पांचवें नम्बर पर चल रहे चैनल आर भारत ने लंबी छलांग लगाई और वर्षों का रिकार्ड तोड़ते हुए पहले नम्बर पर आ गया। यह सभी को हैरान करने वाला था। अब किसी ने टीआरपी में धांधली की बात कही तो किसी ने सुशांत सिंह केस पर चलाई खबरों का प्रभाव माना। सम्मान को ठेस : टीआरपी में जो उलट फेर हुआ उससे सबसे बड़ा झटका 17 सालों से नम्बर 1 पर चल रहे आज तक को लगा। रही सही कसर आर भारत के विज्ञापनों ने कर दी, जिनमें तक वालों को सीधे तौर पर टार्गेट किया गया था। ऐसे में इंडिया टुडे ग्रुप के लिए यह नाक का सवाल बन गया और उसने भी पूरी टीम सुशांत केस पर लगा दी। सही लेकिन थोडा गलत फैसला : आज तक ने बड़ा धमाका करते हुए पहली बार इस केस की सबसे बड़ी सूत्रधार सुशांत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवती का 2 घंटे का इंटरव्यू कर दिया। यह इंटरव्यू सभी करना चाहते थे लेकिन जब नहीं कर पाए तो उनके अंगूर खट्टे हो गए। ऐसे में उन्होंने आज तक के इंटरव्यू पर ही सवाल उठाने शुरू कर दिए। आज तक का इंटरव्यू करने का आइडिया एकदम सही था लेकिन एंकर का चयन थोडा गलत हो गया। राजदीप जी सीनियर हैं लेकिन उनकी जगह किसी युवा और तेज तर्रार एंकर होना चाहिया था। अब दंगल : जैसे ही आज तक ने इंटरव्यू किया तो उन्हें लगा कि उन्होंने जंग जीत ली है। लेकिन कहानी अभी बाकी थी। आर भारत समेत कुछ चैनलों ने जानबूझ के दिन में ही इसके खिलाफ खबरें दिखानी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर बायकाट आज तक ट्रेंडिंग में आ गया। शाम को जब तक इंटरव्यू आया उस समय तो चैनलों में आपसी दंगल शुरू हो गया और एक-दूसरे पर सीधे आरोप लगाने शुरू कर दिए और वो भी केवल टीआरपी के लिए। - खैर छोडिए इन चैनलों के अंदर टीआरपी की जंग तो चलती ही रहेगी, आप केवल इसके मजे लीजिए, सोशल मीडिया के जरिए इस जंग में न कूदें। क्योंकि अब रिया का असली इंटरव्यू तो सीबीआई लेगी जिसके बाद सब पता चलेगा।

#sushant #sushantsingh #trp #newschannel #trpwar #specialnews #newskinews

397 views
bottom of page