- न्यूज की न्यूज डेस्क.
तीन बच्चे अचानक हो गए गायब, क्या है कारण?
हरियाणा में अंबाला के गांव गोरसिया से तीन बच्चे अचानक गायब हो गए। उनको काफी खोजा गया लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है।

संभवना जताई जा रही है कि बच्चों का अपहरण हो गया है। परिवार के लोगों ने बच्चों की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। परेशान होने के बाद परिवार के लोगों ने थाना नग्गल पुलिस को इसकी शिकायत दी। परिजनों ने गांव की एक महिला पर आशंका जताई है।
जसपाल कौर की शिकायत पर गांव की महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में जसपाल कौर ने बताया कि उसके जेठ विदेश में रहते हैं उनके पास दो बेटे और एक बेटी है। जो अब उनके पास रह रहे थे।
महिला ने बताया कि 12 अगस्त को वह अपने दो बच्चों के साथ दवाई लेने के लिए गांव जनसुई गई थी और उसकी सास पड़ोसियों के घर गई हुई थी, पीछे तीनों बच्चे थे। जब वह वापस घर आई तो तीनों बच्चे नहीं मिले। उन्हें शक है बच्चों का अपहरण गांव की उक्त महिला ने किया है। वह उसे बार-बार फोन पर संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो पाया अब फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा है।
#missing #missingnews #haryananews #ambala #latestnews #newskinews