- न्यूज की न्यूज डेस्क.
अब हरियाणा के सरकारी स्कूलों की टीचरों का रोटेशन, जानिए क्यों?
अब सरकारी स्कूलों में पूरा स्टाफ नहीं बल्कि रोटेशन में बुलाए जाएंगे टीचर। स्कूल मुखिया को दी गई है तय करने की जिम्मेदारी।

हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में टीचरों को बुलाने के नियम में बड़ा बदलाव किया है। प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में शिक्षक व दूसरे स्टाफ को पूरी संख्या में नहीं बुलाया जाएगा। हरियाणा सरकार ने आदेश जारी करते हुए इसकी जिम्मेदारी स्कूल के मुखिया व प्रभारी को सौंप दी है। वे स्टाफ को रोटेशन में बुला सकते हैं। पंचकूला स्थित हरियाणा निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में कहा गया है कि विद्यालय में अनिवार्य प्रशासनिक कार्यों के निपटान के लिए शिक्षकों और दूसरे स्टाफ को उपस्थित रहने के लिए कहा गया था। अब इस स्टाफ को स्कूल का मुखिया व प्रभारी रोटेशन के हिसाब से बुला सकते हैं। अभी तक नियम था कि स्कूलों के अंदर पूरे स्टाफ को बुलाया जाता था।
#education #school #teacher #schoolnews #educationnews #students #haryana #haryananews #latestnews #newskinews