हरियाणा की फेमस डांसर और कलाकार सपना चौधरी को लेकर काफी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। चर्चा है कि सपना चौधरी मां बन गई हैं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। भले ही उनकी तरफ से इस खबर की अभी कोई पुष्टि नहीं हो रही है लेकिन सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों की लाइन लग गई है।

सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि मशहूर सिंगर सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया है। बिग बॉस में शिरकत कर चुकी सपना चौधरी देश ही नहीं विदेशों में भी अपने गानो की वजह से काफी पॉपुलर हैं। सूत्रों का कहना है कि देर रात सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया है। सपना औऱ उनका बेटा पूरी तरह स्वस्थ हैं। वहीं सूत्रों के अनुसार हरियाणवी कलाकार वीर साहू से उनके संबंध थे और उनके बेटे को सपना चौधरी ने जन्म दिया है। हालांकि इस मामले में अभी सपना चौधरी से लेकर वीर साहू और दोनों के परिवार में से कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर हरियाणवी कलाकारों से लेकर अन्य लोगों की तरफ से सपना चौधरी को खूब बधाई दी जा रही है। सपना चौधरी के मां बनने और बधाई देने की एक पोस्ट फेसबुक पर हर्ष छिकारा ने भी पोस्ट की है। जिसमें उन्होंने सपना चौधरी को मां बनने की बधाई दी है। लेकिन उनकी इस पोस्ट पर लोगों के अलग-अलग तरह के कमेंट आ रहे हैं। कोई उन्हें बधाई दे रहा है तो कोई इस खबर को सुनकर हैरान हो रहा है। खैर जो भी हो हमारा काम केवल सूचना देना है। अब सच्चाई क्या है वो सपना चौधरी या उनका परिवार ही मीडिया के सामने आकर पुष्टि कर सकता है।
ऐसे कमेंट आ रहे हैं -

#sapnachoudhary #sapna #haryana #haryanvimusic #haryanvidancer #latestnews #newskinews #haryananews #veersahu #haryanvi