राष्ट्रपति से कृषि बिल को मंजूरी मिलने के बाद कानून बनाया गया है। लेकिन इनका विरोध लगातार जारी है। विपक्ष इसका विरोध किए जा रहा है। विपक्ष का कहना है कि वो किसानों के साथ ही खड़ा है। राहुल गांधी ने तो कृषि कानून को किसानों की मौत तक करार दे डाला है।

अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी मोदी सरकार पर तंज कसा है। सुरजेवाला ने एक कहावत सुनाते हुए कहा कि जो किसान का नहीं, वो किसी का नहीं। उन्होंने कहा कि मोजी जी और येदयुरप्पा जी पर ये कहावत लागू होती है, क्योंकि वो किसान के भी नहीं, इसीलिए किसी काम के नहीं। उनका कहना है कि Land Reforms Bill में पूरे देश में संशोधन लेकर आई है भाजपा। विधान सभा के अंदर भाजपा और मुख्यमंत्री येदियुरप्पा जी ने ये क़ानून ही ख़त्म कर दिया जिस से किसान खेत में गुलाम ना बन पाए। जिसके पास पैसा-धन-दौलत होगी वो किसान की ज़मीन खरीद लेगा, और किसान अपने ही खेत में गुलाम बन जाएगा। PM मोदी, CM मोदी की बात क्यों नही मानते? ये आपकी राजनीतिक बेइमानी है। जो किसान खून-पसीना बहा कर देश के लिए अन्न पैदा करता है,मोदी सरकार उसे खून के आंसू रुला रही है। पूंजीपतियों से पूछकर कानून बनाते हैं और किसानों पर लाठियां चलवाते हैं। संघर्ष जारी रहेगा।
रणदीप सुरजेवाला का ट्विट :
#randeep #randeepsurjewala #congress #haryanacongress #politicalnews #latestnews #newskinews #haryana #haryananews