top of page
  • न्यूज की न्यूज डेस्क.

हरियाणा में बदला मौसम, कई जगह हुई बारिश

हरियाणा में सोमवार सुबह से ही कई शहरों में बारिश शुरू हो गई। प्रदेश में 18 अगस्त तक मॉनसून के बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने प्रदेश के कई इलाकों में आज और कल बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है।

पिछले दो दिनों में बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस बढ़ी हुई थी। जिससे फसलों में एक बार फिर पानी की कमी महसूस होने लगी है वहीं लोगों को भी गर्मी से बुरा हाल हो चुका है। लेकिन आज मौसम में अचानक बदलाव आया है। प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं।

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि 18 अगस्त तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। मगर हिसार और साथ लगते जिलों में बारिश नहीं हो रही है। जबकि अन्‍य जिलों में बेहद ज्‍यादा बारिश है।

मानसूनी हवाओं का टर्फ सामान्य स्थिति में बना हुआ है यह अब जैसलमेर, कोटा, जबलपुर से तटीय ओडिसा से होता हुआ उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। उड़ीसा के तटीय क्षेत्रों के पास बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ जो जल्दी ही डीप्रेशन में बदलने की संभावना है।

#rain #raininharyana #बारिश #मौसम #rainews #haryananews #latestnews

29 views
bottom of page