//nessainy.net/4/4503445
top of page

सुशांत केस की जांच में फिर आई एक दिक्कत, जानिए क्या हुआ?

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जांच जैसे ही तेजी पकडती है तभी कोई न कोई दिक्कत आ जाती है. अब फिर से इस केस की जांच में एक नई परेशानी आकर खड़ी हो गई है.

दरअसल, सुशांत सिंह केस में श्रुति मोदी को समन भेजा गया था. लेकिन उन्हें वापस कर दिया गया. इसका कारण ये है कि श्रुति मोदी से एनसीबी की जो टीम पूछताछ कर रही थी उसका एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकला है. ऐसे में प्रोटोकॉल को देखते हुए आगे की जांच होगी. श्रुति मोदी को दोबारा समन भेजकर एनसीबी पूछताछ कर सकती है. रिया भी जया शाह के साथ ड्रग्स चैट्स भी ED को मिली थी. श्रुति मोदी रिया की पूर्व मैनेजर हैं. जया साहा सुशांत, रिया और शोव‍िक की करीबी हैं. जया शाह ने ED की पूछताछ में भी कबूल किया था क‍ि‍ वो खुद CBD ऑइल का न केवल सेवन करती थी बल्कि उन्होंने सुशांत को भी तनाव दूर करने के लिए CBD ऑइल इस्तेमाल करने की सलाह दी थी. अब एनसीबी ने इन दोनों पर शिकंजा कसने का फैसला लिया है.

संसद में भी हंगामा : बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा संसद में भी उछाला गया. गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने इंडस्ट्री में ड्रग्स की खिलाफत करते हुए इस पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात की तो वहीं जया बच्चन ने कहा कि बॉलीवुड में सभी एक जैसे नहीं हैं और सबको एक ही नजर से देखा जाना गलत है. उन्होंने बताया कि बॉलीवुड किस तरह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करता है. फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने कहा कि उन्हें भोजपुरी सिनेमा को लेकर भी थोड़ी बात करनी चाहिए. अनुभव ने अपने ट्वीट में लिखा- बड़ा आभारी हूं भाई रवि किशन का कि संसद में बॉलीवुड और नशे पर बातचीत की. थोड़ी बात भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की भी करें. पिछले तीस साल से इस भाषा और उस कला के सीने पर नंगा नाच करके एक पूरी पीढ़ी में जो अश्लीलता का जहर घोला गया है उस पर भी बात होनी है.

#sushantsingh #riya #mumbai #cbi #ed #ncb #latestnews #newskinews #tajasamachar

1,718 views
bottom of page