//nessainy.net/4/4503445
top of page

बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी हुए कोरोना संक्रमित, चिंता बढ़ी क्योंकि सदन में हुए थे शामिल

कोरोना का कहर हरियाणा सरकार के मंत्रियों और विधायकों पर जारी है। लेकिन इस बार जो खबर आई है वो ज्यादा चिंता करने वाली है।

शनिवार को हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- मैंने अपना कोरोना टेस्ट फिर से करवाया है जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा स्वास्थ्य ठीक है परन्तु चिकित्सकों की सलाह पर होम क्वारैंटाइन हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।


सदन में हुए थे शामिल : मंत्री रणजीत सिंह 26 अगस्त को हुए विधानसभा सत्र में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस दौरान वे सत्र में अन्य नेताओं से भी मिले थे। अब उन्होंने दोबारा टेस्ट करवाया है जिसमें वो पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे वो जिन नेताओं से सदन में मिले थे उन्हें भी ध्यान रखने की जरूरत है।

ये भी आ चुके हैं पॉजिटिव : इससे पहले हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, सीएम मनोहर लाल खट्टर, कृषि मंत्री जेपी दलाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, पानीपत विधायक महीपाल ढांडा, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा, अम्बाला शहर विधायक असीम गोयल, घरौंडा विधायक असीम गोयल पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके अलावा करनाल सांसद संजय भाटिया, फरीदाबाद सांसद व केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। वहीं सिविल सचिवालय में 20 और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के कुक भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल सचिवालय में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्य सचिव की ओर से सोमवार को सचिवालय में विशेष जांच कैंप में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट कराने के आदेश जारी किए गए हैं। यही नहीं सरकार की विज्ञापन शाखा को आगामी दिनों के लिए बंद कर दिया है।

#ranjeetsingh #ranjeetchoutala #powerminister #haryana #haryananews #coronanews #covid #corona #latestnews #newskinews