//nessainy.net/4/4503445
top of page

हिसार में सज-धज कर जा रहे दुल्हे को पुलिस ने पकड़ा और फिर...

हिसार में कई दिनों से कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 के उपर ही चल रहा है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीम बिना मास्क पहनने वालों के सैंपल लेने का अभियान चला रही है।

हिसार में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फव्वारा चौक पर 69 लोगों के सैंपल लिए। इस दौरान एक ऐसा मामला सामने आया जहां दुल्‍हन को लेने कार में बैठ जा रहे दूल्‍हे ने मास्‍क नहीं लगाया था। पुलिस ने देखा तो दूल्‍हे ने मुंह पर रुमाल रख लिया। मगर पुलिस नहीं मानी और दूल्हे को कार से नीचे उतार कर उसका का भी सैंपल लिया गया। बीते शनिवार को हिसार में कोरोना के 139 मामले सामने आए, वहीं 103 मरीज ठीक भी हुए। साथ ही कोरोना से चार की मौत भी हुई। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 8910 हो गई है। जिनमें से 7667 मरीज स्वस्थ भी हो गए हैं।

कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 86.05 फीसद पर पहुंचता नजर आ रहा है। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 118 हो गई है।

जिले में मास्क न पहनने वालों लोगों के सैंपल लगातार करवाए जा रहे हैं। साथ ही उन्हें मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।

#hisar #groom #corona #covid #haelth #haryana #healthnews #haryananews #latestnews #newskinews #coronanews


114 views