बॉलीवुड फिल्म स्टार सलमान खान को मारने की साजिश के लिए रेकी करने वाले बदमाश को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान की रेकी करवाई थी। भिवानी का रहने वाला राहुल लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा है।

यह बदमाश पहले भी 4 हत्याओं जैसी वारदात को अंजाम दे चुका है। जिसमें अगस्त 2019 में झज्जर में एक हत्या तो वहीं बिश्नोई के कहने पर दिसंबर 2019 में पंजाब के मनोट में एक हत्यकी थी। 20 जून 2020 को भी की थी भिवानी में एक ओर हत्या। 24 जून 2020 को फरीदाबाद के एसजीएम नगर में एक अन्य हत्या को अंजाम दे चुका है राहुल।
क्राइम ब्रांच ने उत्तराखंड से बदमाश को गिरफ्तार किया था। पुलिसवाला पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले भी कई खूनी वारदातों में शामिल है। इतना ही नहीं है लूट जैसे कई मामले में शामिल है। #salmankhan #actor #bollywood #policearrest #bishnoigaing #mumbaipolice #haryana #haryananews #latestnews #newskinews