- न्यूज की न्यूज डेस्क.
रिव्यू - डायरेक्टर से एक्टर बने अमित चौधरी ने बजाए डेढ़ लाख के 'पटाखे' आपने सुने क्या?
हरियाणवी गानों में पिछले कुछ सालों से अमित चौधरी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. डायरेक्टर के तौर पर पहचान बनाई और फिर गानों के अंत में परना लेकर आने लगे. धीरे-धीरे गानों में कोस्टार के रूप में दिखने लगे लेकिन अब पहली बार वो किसी गाने में एक्टर बनकर सामने आए हैं. गाने का नाम है 'पटाखे'. जिसमें वो डेढ़ लाख में पटाखे बजाने कि बात कर रहे हैं. जानिए कैसा है ये गाना...

गाने का लिंक - https://youtu.be/ooMH_EM9xZw
गाने का नाम- पटाखे। रिलीज डेट - 05 सितंबर। लेबल - विहान रिकॉर्ड्स। लेखक - सूरज खटक।
सिंगर - राजू पंजाबी।
म्यूजिक - राजू पंजाबी।
निर्देशन - अमित चौधरी।
एक्टिंग - अमित चौधरी और प्रगति।
ऑनलाइन प्रमोशन - फोकस मीडिया नेटवर्क।
गाने के बोल - न्यु ए कोन्या बाजते पटाखे डार्लिंग, बाजैं सै पूरे डेढ़ लाख मैं...। गाने की थीम - बुलेट और प्यार।
क्या सही क्या क्या गलत - - गाने के लिरिक्स अच्छे हैं, सूरज खटक ने प्यार कि तकरार को नए तरीके कि लाइनों में पिरोने का प्रयास किया है। - गाने का म्यूजिक भी अच्छा है, सबसे अच्छी बात यह है कि खुद सिंगर राजू पंजाबी ने ही म्यूजिक दिया है इसलिए मिक्सअप अच्छा हो गया है। - गाने का वीडियो शानदार है. इसे अमित चौधरी ने निर्देशित तो किया ही है साथ मे एक्टिंग भी की है. अमित चौधरी एक माने हुए निर्देशक हैं इसलिए उनकी एक्टिंग में भी उसकी झलक दिख रही है. - गाने कि थीम है बुलेट और प्यार, दोनों ही यूथ को कनेक्ट करती हैं. कालेजों में लडकियों के आगे-पीछे जो बुलेट के पटाखे बजाते हैं वो इसमें दिखाया है और बताया है कि इनको बजाने में डेढ़ लाख खर्च होते हैं. - गाने की सबसे ख़ास बात यही है की अमित चौधरी और राजू पंजाबी दोनों ने अपने फिल्ड के दो-दो काम किए हैं. जैसे राजू ने सिंगिंग और म्यूजिक तो अमित ने एक्टिंग और निर्देशन. इसलिए गाने में गैप कहीं नहीं दिखते. - ओवरऑल गाना शानदार है. यू-ट्यूब पर जाकर देखिए और बताइए कि पटाखों कि आवाज कैसी लगी. रेटिंग - लिरिक्स - 5 में से 4 म्यूजिक - 5 में से 4 सिंगिंग - 5 में से 4.5 थीम फ्लो - 5 में से 4 वीडियो - 4.5 कंसेप्ट, स्टोरी - 5 में से 4 ओवरऑल - 5 में से 4
रिव्यू कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं।
#haryanvimusic #haryanvisong #songreview #patake #amitchoudhri #rajupunjabi #haryana #haryanvi #latestnews #newskinews