अमित सैनी रोहतकिया को उनके जिस ट्रेंड के लिए जाना जाता है. वैसा ही एक और गाना वो लेकर आए हैं जिसका नाम है 'लाश नहर मैं' जिसकी खासियत यह है कि इसे गाया गजेन्द्र फौगाट ने है. गाना आज रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है. जानिए कैसा है ये गाना...

गाने का लिंक - https://youtu.be/uElC6Ib95CU
गाने का नाम- लाश नहर मैं रिलीज डेट - 20 सितंबर लेबल - सोनोटेक। लेखक - अमित सैनी रोहतकिया।
सिंगर - गजेंद्र फौगाट।
एक्टिंग - गजेन्द्र फौगाट।
म्यूजिक - जी आर म्यूजिक।
गाने के बोल : म्हारा कुछ ना बिगड़ता, तू जावैगा घिसरता, तड़कै पावैगी तेरी लाश नहर मैं...।
गाने की थीम - टोरा।
क्या सही क्या क्या गलत -
- गाने के लिरिक्स अमित सैनी रोहतकिया ने लिखे हैं और जिस तरह के गाने लिखने के लिए उन्हें जाना जाता है इसके भी ठीक वैसे ही दमदार हैं। - गाने का म्यूजिक भी अच्छा है, जीआर ने अमित सैनी के बोल और गजेन्द्र फौगाट की आवाज को ध्यान में रखकर म्यूजिक दिया है। - गाने के वीडियो की ख़ास बात यह है कि इसकी शूटिंग अमेरिका और लंदन में की गई है. हरियाणा का शायद यह पहला गाना होगा जिसकी वहां शूटिंग हुई है। - गाने को गजेंद्र फौगाट ने शानदार तरीके से गाया है, उनकी आवाज में वो दम है जो इस तरह के गानों के लिए चाहिए होता है। - गाने कि थीम है टोरा, यानी पहले किसी को कुछ कहना नहीं और दूसरा कुछ कहे तो उसे छोड़ना नहीं, गाने में यह थीम साफ़ दिखाई दे रही है। - गाने की सबसे ख़ास बात यही है कि अमित सैनी रोहतकिया और गजेंद्र फौगाट दो रोहतक वालों का कंबिनेशन देखने को मिल रहा है। - ओवरऑल गाना शानदार है. यू-ट्यूब पर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है। आप भी जाइए और देखिए। रेटिंग - लिरिक्स - 5 में से 4.5 म्यूजिक - 5 में से 4 सिंगिंग - 5 में से 4.5 थीम फ्लो - 5 में से 3.5 वीडियो - 4 कंसेप्ट, स्टोरी - 5 में से 3.5 ओवरऑल - 5 में से 4
रिव्यू कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं।
#amitsaini #gjenderphogat #singer #haryanvisinger #newharyanvisong #haryanvimusic #musicnews #haryana #haryanvi #lashneharme #latestnews #newskinews