सुरेंद्र रोमियो का 5 साल पहले गाना आया था 'बोलण का के लेगी'. इस गाने ने उस समय काफी धूम मचाई थी. ईब 5 साल बाद केडी ने इसक दूसरा पार्टी लिखा है जिसे फिर से सुरेंद्र रोमियो ने गाया है और अंजली के एक्टिंग की है. सुरेंद्र रोमियो गाने में भी कह रहे हैं कि 'घने दिना तै रुसी थी, ईब मान गई थारी भाभी रै' आइए आपको बताते हैं कैसे मानी थारी भाभी और कैसे है ये गाना...

गाने का लिंक - https://youtu.be/Tc0jZGs0rDM
गाने का नाम- बोलण का के लेगी -2 रिलीज डेट - 28 अगस्त। लेबल - हरियाणवी मस्ती। लेखक - केडी।
सिंगर - सुरेंद्र रोमियो।
म्यूजिक - जी आर म्यूजिक।
निर्देशन - अमित चौधरी।
एक्टिंग - सुरेंद्र रोमियो और अंजली राघव।
ऑनलाइन प्रमोशन - ब्रैंडेड हरियाणा टीम।
गाने के बोल - घने दिना तै रुसी थी, ईब मान गई थारी भाभी रै...। गाने की थीम - पति-पत्नी की तकरार।
क्या सही क्या क्या गलत - - गाने के लिरिक्स अच्छे हैं, केडी ने पुराने गाने को ध्यान में रखकर नए हिसाब से इसको लिखा है। - गाने का म्यूजिक शानदार है, सबसे अच्छी बात यह है कि म्यूजिक सुरेंद्र रोमियो की आवाज के साथ फिट बैठ रहा है। - गाने का वीडियो भी अच्छा है. इसे अमित चौधरी के निर्देशित किया है और इससे पहले भी वो काफी गाने सुरेंद्र रोमियो के निर्देशित कर चुके हैं. - जब सुरेंद्र रोमियो का नाम आ गया तो थीम आप खुद ही समझ गए होंगे. थीम है पति-पत्नी की तकरार और सुरेंद्र रोमियो पिछले काफी समय से इसी थीम के आसपास गाने बनाते हैं. - गाने की एक ख़ास बात यह भी है कि केडी और सुरेंद्र रोमियो की जोड़ी शानदार है और दूसरी बात अंजली राघव के आने से और चार चाँद लग गए हैं. - ओवरऑल गाना शानदार है. यू-ट्यूब पर जाकर देखिए और आप आली भी अगर रुसी हुई हो तो सुरेंद्र सोमियो से सीख लें कि कैसे मनानी है. रेटिंग - लिरिक्स - 5 में से 4.5 म्यूजिक - 5 में से 4 सिंगिंग - 5 में से 4.5 थीम फ्लो - 5 में से 4 वीडियो - 4.5 कंसेप्ट, स्टोरी - 5 में से 4 ओवरऑल - 5 में से 4.5
रिव्यू कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं।
#kd #surenderromio #newsong #haryanvisong #haryanvimusic #songreview #haryana #haryananews #latestnews #newskinews