अगर आपको लगता है कि आपके आसपास कोई जिला बनने वाला है तो हम आपको बता दें कि आपका इंतजार अभी बढ़ गया है। प्रदेश में बनने वाले नए जिलों , उपमंडल , तहसील व ब्लॉकों को लेकर और इंतजार करना होगा।

इसका कारण यह है कि कोरोना संक्रमण काल के चलते अब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में बनी कमेटी का कार्यकाल आगे बढ़ा दिया गया है। अब कमेटी का छह महीने का कार्यकाल आगे बढ़ाया गया है।हरियाणा में जिला, उपमंडल, तहसील, उपतहसील और ब्लॉकों के पुनर्गठन के लिए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अगुवाई में कमेटी बनाई गई थी । इस कमेटी का काम नये जिलों की सीमा निर्धारित करना था। लेकिन कोरोना संक्रमण काल के चलते नये जिलों के बनाने पर रोक लगा दी थी। नए जिले, उपमंडल, तहसील, ब्लॉक और पंचायत समितियों के गठन के लिए 10 अप्रैल को कमेटी गठित की गई थी जिसमें शिक्षा मंत्री कंवर पाल और सहकारिता मंत्री डॉ . बनवारी लाल सदस्य हैं। कमेटी को तीन महीने में अपनी सिफारशे सरकार को देनी थी, लेकिन अब 9 जनवरी 2021 तक यह कमेटी प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन के संबंध में रिपोर्ट दे सकेगी। हरियाणा में पिछले काफी समय से हांसी और गोहाना को जिला बनाए जाने की मांग उठ रही थी।
#newdistrict #haryana #dushyant #latestnews #haryananews #politicalnews #newskinews