फरीदाबाद में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब सरेआम घर में घुसकर हत्या की वारदात को अंजाम देने लगे हैं। देर रात बल्लभगढ़ की आदर्श कालोनी में एक महिला की तेजधार हथियार के साथ हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में सनसनी मच गई।

22 साल की भारती की शादी हो चुकी थी और वह दो-तीन दिन पहले ही बल्लभगढ़ के आदर्श कलोनी में अपने मां-बाप के पास रहने के लिए आई थी। परिजनों की माने तो देर रात को अज्ञात बदमाशों ने उसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी ।
परिजनों ने बताया कि देर रात महिला अपनी तीन बहनों के साथ सो रही थी, तभी तीन युवक घर में घुस आए और बाकी दो बहनों का मुंह बंद कर महिला की तेज हथियार से गला काट कर हत्या कर दी । आरोपियों के हत्या कर भागने के बाद मामले का खुलासा हुआ। जब परिजनों ने शोर मचाया उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई ।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी । पुलिस का दावा है कि उन्हें आसपास के इलाके से सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसके आधार पर वह आरोपियों की पहचान कर चुके हैं और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।