पिछले दिनों सरकार ने वीकेंड पर बाजार बंद रखने के आदेश जारी किए थे। लेकिन अब हरियाणा सरकार ने बड़े आदेश जारी किए हैं।

अब राज्य में वीकैंड (शनिवार-रविवार) पर लॉकडाउन नहीं लगेगा। अब हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को दुकानें बंद रहेंगी। वहीं, शनिवार और रविवार को दुकानें और शॉपिंग मॉल खोले जा सकेंगे। राज्य सरकार ने आदेश जारी किए हैं। ये आदेश केवल शहरी क्षेत्र के इलाकों के लिए लागू होंगे।
ये देखिए आदेश की कॉपी।
