एक सप्ताह पहले बचपन की यादों को ताजा करने वाला गाना बचपन लाकर धमाल करने वाले हरियाणवी रॉक स्टार केडी (KD) का एक और नया गाना रिलीज हो गया है. उनके नए गाने का नाम है 35 आली कोक (COKE). उनके इन गाने में ऐसा क्या है कि देखने के बाद आपका भी मन करेगा कि इसे गिलास में डालकर पी जाओ. आइए आपको बताते हैं क्या है ये गाना...

गाने का लिंक - https://youtu.be/hXq1i269-u4
गाने का नाम- 35 आली कोक (COKE) रिलीज डेट - 20 अगस्त। लेबल - सोनोटेक। लेखक, सिंगर, रैप, कंपोजर - केडी।
म्यूजिक - राजू पंजाबी।
निर्देशन - अमित चौधरी।
एक्टिंग - केडी, अमित चौधरी, दीपक।
गाने के बोल - जान मेरी पी जाऊंगा तन्नै दारू मैं मिल्या कै, तूं 35 आली कोक बरगी ...। गाने की थीम - प्यार।
क्या सही क्या क्या गलत - - गाने के लिरिक्स एकदम नए हैं, इनको लिखते समय गाने की थीम प्यार, इसके वीडियो और नएपन का ध्यान रखा गया है। - गाने का म्यूजिक शानदार है, इस गाने में भले ही राजू पंजाबी के बोल या उनकी वीडियो देखने को न मिले लेकिन उनके म्यूजिक ने गहरी छाप छोड़ी है। - गाने का वीडियो गाने के हिसाब से बनाया गया है, उसे शुरू से अंत तक एक थीम के अनुसार चलाया है इसलिए वीडियो भी अच्छा है. वैसे भी अमित चौधरी हरियाणवी इंडस्ट्री में निर्देशन के बॉस बनते जा रहे हैं. - थीम है प्यार. गाने के लिरिक्स से लेकर वीडियो में भी यह थीम साफ़ झलकती है. वीडियो का भी कंसेप्ट हरियाणवी इंडस्ट्री के हिसाब से नया है. इसमें शूटिंग के दौरान हिरोइन और एक लाईटमैन के बिच रोमांस दिखाया गया है. - गाने की एक ख़ास बात यह भी है कि इसके अंदर कोक और लेज जैसी कंपनियों के नाम लिए गए लेकिन कहीं भी ऐसा नहीं लगता कि वो इनका प्रमोशन कर रहे हैं. - ओवरऑल गाना शानदार है. यू-ट्यूब पर जाकर देखिए, पसंद आए तो घर के म्यूजिक सिस्टम या डीजे पर बजाइए और डांस करके तनाव दूर करें. रेटिंग - लिरिक्स - 5 में से 4 म्यूजिक - 5 में से 4.5 सिंगिंग - 5 में से 4.5 थीम फ्लो - 5 में से 4 वीडियो - 4.5 कंसेप्ट, स्टोरी - 5 में से 4.5 ओवरऑल - 5 में से 4.5
रिव्यू कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं।
#kd #kdrockstar #coke #35aalicoke #newharyanvisong #haryanvimusic #musicreview #songreview #latestnews #haryananews #newskinews