कंगना रनौत भले ही अभी मुंबई से अपने घर वापिस गई हुई हैं लेकिन सोशल मिडिया पर उनकी तरफ से शिव सेना पर कटाक्ष जारी हैं. मुंबई के उनके ऑफिस को टूटे काफी समय हो चूका है लेकिन वो इसे भुला नहीं पा रही हैं.

कंगना रनौत ने एक ट्वीट करके अपने टूटे हुए दफ्तर की तस्वीरें फिर से शेयर की हैं. तस्वीर में कंगना के टूटे हुए दफ्तर के मलबे को बोरियों में भरा गया है और कुछ लोग वहां से मलबे को खाली करने का काम कर रहे हैं. कंगना ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है कि उनके कर्मस्थल को शमशान बना दिया गया.
उन्होंने लिखा है कि यें बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का." उन्होंने लिखा, "जो कभी मंदिर था उसे क़ब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं?
उन्होंने ये भी लिखा कि - मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, न जाने कितने लोगों का रोजगार छीन लिया, एक फिल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोजगार देतीं है, एक फिल्म रिलीज होकर थिएटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है.
देखिए उनका ट्वीट -
#kangna #teamkangna #mumbai #shivshena #manali #latestnews #newskinews #tajasamachar