हरियाणा की भाजपा और जजपा सरकार ने गुरूवार को 14 नेताओं को चेयरमैन बनाने का एलान किया। जिसमें 5 नेता जेजेपी के भी हैं और इनमें से 4 तो उनके विधायक हैं।

लेकिन किसानों के समर्थन की बात करते हुए जेजेपी के हिसार से बरवाला के जेजेपी विधायक जोगीराम राम सिहाग ने चेयरमैन के पद ठुकरा दिया है। इस मौके पर जोगीराम सिहाग ने कहा कि वो किसान के साथ हैं। तीन विधेयक को लेकर कहा कि यह सही नहीं है। तो फिर मैं कैसे किसानों को छ़ोड़कर यह पद ग्रहण कर लूं। कल ही हरियाणा सरकार ने बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग को हरियाणा आवास बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया था। लेकिन जोगीराम सिहाग ने यह पद लेने से इंकार कर दिया है।
जोगीराम सिहाग ने कहा कि वह किसानों के समर्थन में खड़े हैं। किसानों के खिलाफ अगर सरकार कोई कदम उठाती है तो वह सरकार से अलग है। उन्होंने कहा कि अगर इलाके की जनता कहेगी तो वह विधायक के पद से भी इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि जब तक इन तीन अध्यादेशों को ठीक नहीं किया जाता है तब तक वो कोई सरकारी पद ग्रहण नहीं करेंगे।
#jogiram #jogiramsihag #mla #jjpmla #barwala #latestnews #haryana #haryananews #newskinews #politicalnews