//nessainy.net/4/4503445
top of page

ऐसा क्या हुआ कि जेजेपी बरौदा चुनाव से पीछे हटी, भाजपा को भी हार का लग रहा डर

हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में पिछले कुछ समय से सब ठीक नहीं चल रहा है। अब बरौदा उपचुनाव आ गया है। लेकिन इससे पहले ही दोनों पार्टियों की तरफ से काफी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।

सूत्रों के अनुसार जेजेपी ने बरौदा उपचुनाव से अपने कदम पीछे हटा लिए हैं। पार्टी अब यह चुनाव नहीं लड़ेगी। कुछ समय पहले तक कहा जा रहा था कि दोनों पार्टियों गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी और एक पार्टी का उम्मीदवार होगा वहीं दूसरी पार्टी का सिंबल होगा। लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों पार्टियों के ब्यान बदल गए और कहने लगे कि जिस पार्टी का उम्मीदवार होगा उसी का सिंबल भी होगा। लेकिन जेजेपी के सूत्रों का कहना है कि वो अपना उम्मीदवार बरौदा उपचुनाव में नहीं उतारेगी और इसके लिए भाजपा को उनकी तरफ से स्पष्ट संदेश भी दे दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि भाजपा अपना उम्मीदवार अपने सिंबल पर लड़ाए, जेजेपी गठबंधन में रहते हुए उसका समर्थन करेगी। यानी जेजेपी ने बरौदा उपचुनाव से अपने कदम पूरी तरह पीछे खिंच लिए हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अचानक जेजेपी ने खुद ही बरौदा उपचुनाव से कदम पीछे क्यों खिंच लिए हैं और भाजपा को भी हार का भय क्यों सता रहा है। सूत्रों के अनुसार किसानों को लेकर केंद्र सरकार जो बिल लाई है और पिपली में किसानों पर जो लाठीचार्ज हुआ था उसको लेकर ग्रामीण एरिया में और किसानों में गठबंधन सरकार के प्रति काफी नाराजगी है। इसलिए दोनों ही पार्टियों को लग रहा है कि वहां चुनाव लड़ने पर हार जाएंगे। ऐसे में जेजेपी ने तो पहले ही खुद को पीछे कर लिया है और भाजपा चुनाव तो लड़ेगी लेकिन उसके सामने स्थिति इस तरह की है उसे भी अपनी हार पहले से दिख रही है इसलिए बरौदा के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गई।

#dushyant #dushyantchoutala #jjp #diptycm #haryanadiptycm #manoharlaal #cm #bjp #haryanabjp #haryana #haryananews #bjpnews #jjpbjp #politicalnews #baroda #brodaelection #eletionnews #latestnews #newskinews

183 views
bottom of page