हरियाणा सरकार में भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रही जजपा में विरोध के सुर बढ़ते जा रहे हैं. पहले नारनौद से विधायक रामकुमार गौताम ने शुरुआत की और फिर टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली ने भी विरोध किया था. अब पार्टी के एक और विधायक ने विरोध शुरू कर दिया है.

बरवाला से जेजेपी के विधायक जोगीराम सिहाग सरसौद में किसानों के धरने पर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि मैं किसी से नहीं डरता और जब आंदोलन करने के लिए इस्तीफे की जरूरत पड़ेगी तभी दे दूंगा. उन्होंने बताया की वो 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन थे और आज ही उनका समय पूरा हुआ है. उन्होंने किसानों से कहा कि मैं तीनो अध्यादेशों के खिलाफ हूं और जिस दिन भी मेरे इस्तीफे या आंदोलन की जरूरत पड़ेगी तो मैं सबसे आगे तैयार मिलूंगा. पार्टी के एक और विधायक के बागी होने के बाद अब लोगों में चर्चा होने लगी है कि क्या ऐसे ही एक-एक करके जल्द ही जेजेपी पार्टी टूट जाएगी. लोगों का दबाव है कि डिप्टी सीएम दुष्यंत भाजपा से अलग हो जाएं लेकिन वो इस बात को नहीं मान रहे हैं जिसके चलते उनके विधायक लगातार नाराज होते जा रहे हैं. तीन विधायक खुलकर बगावत कर चुके हैं ऐसे में दुष्यंत को जल्द से जल्द पार्टी को संभालना होगा नहीं तो ऐसा न हो कि उनके पास जरूरी विधायकों की संख्या ही न रहे.
#jogiram #jjp #jjpmla #barwala #dushyantchoutala #diptycm #latestnews #newskinews