//nessainy.net/4/4503445
top of page

जेजेपी नेता अजय चौटाला ने किसे कहा खुंटा बदलू नेता?

बरोदा उपचुनाव में भाजपा का साथ देने के लिए जेजेपी ने भी तैयारी कर ली है और इसकी शुरुआत खुद पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने की है।

बरोदा उपचुनाव पर बोलते हुए अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को खुंटा बदलू नेता बताया। उन्होंने कहा कि नरवाल शुरू से ही दल बदलने का काम करते आ रहे है और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे नेता इनको भ्रमित करते रहते हैं। यहां कांग्रेस के कई बार विधायक बने और साथ में उनकी सरकार भी रही इसलिए बरोदा की जनता बखूबी जानती है कि यहां कांग्रेस ने उनके लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल बुनियादी बातों से क्षेत्र के लोगों को ठगकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का कार्य किया है। साथ ही इनेलो पर कटाक्ष करते हुए अजय चौटाला ने कहा कि एक विधायक वाली पार्टी उपचुनाव के बाद प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की बात कह रही है। उन्होंने पूछा कि आखिर एक विधायक से कैसे सत्ता परिवर्तन हो सकता है? उन्होंने पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बरोदा उपचुनाव का मैदान फतेह करने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिलाने को लेकर जीत का मंत्र दिया। कहा कि भाजपा के साथ हमारा परंपरागत गठबंधन रहा है और कांग्रेस हमेशा हमारी धुर विरोधी पार्टी रही है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह रहा है कि समय-समय पर हमने कांग्रेस को पटखनी देने का काम किया है और इस चुनाव में गठबंधन की जीत होगी।

#JJP #AJAYCHOUTALA #KAPOORNARWAL #BARODA #BARODAELECTION #BARODANEWS #ELECTIONNEWS #POLITICALNEWS #NEWSKINEWS #HARYANA