इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कुरुक्षेत्र में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।

केंद्र सरकार द्वारा कृषि पर लाए गए तीन अध्यादेशों समेत हरियाणा में बढ़ती बेरोज़गारी पर इनेलो नेता अभय चौटाला ने विस्तार से चर्चा करते हुए कहा की हमारा देश कृषि प्रधान देश है जिसकी 70 फ़ीसदी आबादी खेती पर निर्भर है। देश का कोई भी प्रदेश ऐसा नहीं है जो आर्थिक सतर पर खेती पर निर्भर ना हो। किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर उन्होंने कहा की इस से ज़्यादा शर्म की बात क्या होगी की पुरे प्रदेश ने देखा कैसे बेक़सूर किसानों को लाठियों से बेरहमी से पीटा गया लेकिन प्रदेश के गृहमंत्री नें बेशर्मी से कहा कि लाठीचार्ज हुआ ही नहीं। मुख्यमंत्री को ऐसे नाकाबिल मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए और और उनके ख़िलाफ़ मुक़दमे दर्ज करके अंदर करना चाहिए जिसने लाठीचार्ज के आदेश दिए थे।
अगर देश की अर्थव्यवस्था को किसी ने बचाया है तो वो सिर्फ़ किसान है। कोरोना महामारी के दौरान लाकडाउन के कारण देश में सारे उधोग और काम धंधे ठप हो गए थे सिर्फ़ कृषि ही एक ऐसा क्षेत्र था जिसने सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई जिस कारण देश की जीडीपी माइनस में होते हुए भी कृषि में क़रीब साढ़े तीन फ़ीसदी की बढ़ोतरी रही। फिर भी किसानों को कैसे बर्बाद किया जाए उस के लिए सरकार तीन अध्यादेश ले आई जो की किसानों का डेथ वॉरंट है। इससे जमाख़ोरी बढ़ेगी और एग्रीमेंट में कोई डिस्प्यूट हो गया तो उसकी ना कोई दलील होगी और ना ही कोई अपील होगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री को केंद्र की सरकार को चिट्ठी लिखनी चाहिए की हरियाणा प्रदेश का किसान इन अध्यादेशों का विरोध कर रहा है इसलिए उन्हें लागू ना किया जाए। आंदोलन करेगी इनेलो : उन्होंने कहा कि 18 सितम्बर से 21 सितम्बर तक बरोदा हलके के दौरे पर हैं तब तक किसानों पर लगाए गए झूठे मुक़दमे अगर सरकार वापिस नहीं लेती है तो 23 सितम्बर से 22 के 22 ज़िलों पर इनेलो धरना प्रदर्शन करेगी तथा उपायुक्तों के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि वो इसके लिए कोंग्रेस और अन्य विपक्षी विधायकों को भी निमंत्रण देंगे कि आप अगर किसानों के सच्चे हितैषी हैं तो हमारे साथ इस मुहिम का साथ दो।
#inld #inelo #abhay #abhaychoutala #haryana #haryananews #politicalnews #latestnews #newskinews