- न्यूज की न्यूज डेस्क.
अभय चौटाला ने क्यों कहा कि भाजपा में सब एक-दूसरे के खिलाफ हैं?
इनेलो के प्रधान महासचिव और विधायक अभय चौटाला ने भाजपा गठबंधन सरकार द्वारा किसानों पर दर्ज किए गए 307 के झूठे मुकदमों पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि अन्नदाता पर किए जा रहे जुल्म हमें अंग्रेजों और मुगलों द्वारा किए गए अत्याचारों की याद ताजा कराता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। भाजपा में सब ठीक नहीं चल रहा है। भाजपा के नेता एक दूसरे के खिलाफ बयान दे रहे हैं। एक कुछ कहता है तो दूसरा उसे नकार देता है। जहां एक ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कह रहे हैं कि लाठीचार्ज उचित नहीं हैं और इसकी जांच के लिए तीन सांसदों की कमेटी गठित की है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के ग्रह मंत्री कह रहे हैं कि किसानों पर लाठीचार्ज नहीं किया। इस तरह गठबंधन सरकार जनता में भ्रम की स्थिती पैदा कर रही है।
इनेलो नेता ने कहा कि अपने आप को किसान हितैषी बताने वाली और 2022 तक किसानों की आय को दुगना करने की बात करने वाली भाजपा गठबंधन सरकार बजाय उनकी मांगो को मानने के उन पर झूठे केस दर्ज कर उल्टा किसानों को ही दोषी करार दे रही है। गठबंधन सरकार के पापों का घड़ा भर चुका है और प्रदेश की जनता अब इनके झूठे झासों में आने वाली नहीं है। इनेलो नेता ने कहा जब तक केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों को सरकार वापिस नहीं लेती तब तक इनेलो पार्टी किसानों की लड़ाई को लड़ के उसके अंजाम तक पहुँचाएगी। इन अध्यादेशों से किसान बुरी तरह से प्रभावित होगा क्योंकि इन अध्यादेशों के लागू होने से फसल की एमएसपी खत्म हो जाएगी, सरकार मंडियों में फसल नहीं खरीदेगी जिससे बड़ी-बड़ी कंपनियां किसानों से कम दामों पे फसलों को खरीदेगी और जमाखोरी करके मनमाने दामों पर बेचेगी। आखिरकार किसान अपनी जमीन बेचने पर मजबूर हो जाएगा और अपनी ही जमीन पर मजदूर बनकर रह जाएगा।
#inld #inelo #abhay #abhaychoutala #haryana #haryananews #politicalnews #latestnews #newskinews