हरियाणा के नवनियुक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने अपना पद संभालते ही हुंकार भरनी शुरू कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बरोदा उप- चुनाव में भाजपा की जीत का दावा कर डाला है।

धनखड़ का कहना है कि बरोदा उप-चुनाव में भाजपा ही जीतेगी क्योंकि हलके के लोग विकास के लिए पार्टी को ही वोट करेगी।
“ओपी धनकड़ ने झज्जर में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बात कही है। उन्होंने कहा है कि बरोदा उप चुनाव उनकी पहली परीक्षा है और केवल उन्हें ही नहीं, बल्कि पूरी पार्टी को भरोसा है कि हलके के लोग बीजेपी को ही वोट देंगे। पार्टी की तारीफ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनका चयन परिचायक है कि बीजेपी में साधारण आदमी को भी बड़ा पद दिया जाता है। जबकि अन्य पार्टियां परिवारवाद से बाहर निकल नहीं पाती।”
कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत
प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि वे इस जिम्मेदारी के चलते अब पार्टी के संगठन को साथ लेकर सरकार के साथ तालमेल बनाते हुए पूरे तरीके से प्रदेश का विकास करेंगे। इसके पहले जब ओपी धनखड़ अपने निवास पर पहुंचे तो पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ढोल के साथ उनका जोरदार स्वागत भी किया।