//nessainy.net/4/4503445
top of page

हरियाणवी सिंगर अन्नू कादियान हुई कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आम आदमी से लेकर नेता और कलाकार कोई इससे नहीं बचा है।

अब हरियाणवी सिंगर और एक्टर अन्नू कादियान भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। हाल ही में उन्हें कोरोना के कुछ लक्षण नजर आए थे जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया। जब रिपोर्ट आई तो उसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई। अभी वो अपना इलाज करवा रही हैं। अन्नू कादियान को हरियाणा में एके जट्टी के नाम से भी जाना जाता है। अभी हाल ही में उनका एक गाना काली जुत्ती भी रिलीज हुआ है। अभी उनके कई गानों पर काम चल रहा था। जिनमें से कई की शूटिंग अधूरी थी तो कई की शूटिंग का काम शुरू होने वाला था। लेकिन उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके इन प्रोजेक्ट्स का काम अभी लटक गया है। हालांकि उन्होंने सभी साथियों को कहा है कि पिछले दिनों काम के दौरान जो भी संपर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट करवा लें।

हरियाणवी इंडस्ट्री में लोगों को जैसे ही इस बात का पता चला तो सभी साथी कलाकार उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। #annu #annukadiyaan #singer #actor #haryanvisinger #haryanvimusic #latestnews #haryananews #newskinews

48 views