हरियाणा सरकार ने 1 अक्टूबर से 10वीं व 12वीं कक्षा के लिए स्कूल खोलने की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। सबसे पहले 15 दिन तक 10वीं व 12वीं कक्षाओं की पढ़ाई कराई जाएगी और इसके आधार पर नौंवी व 11वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू कराई जाएगी।

स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स को कोरोना का टेस्ट भी कराना होगा। वहीं शिक्षा विभाग ने हरियाणा में अभिभावकों सर्वे कराया है। यह 10वीं और 12वीं कक्षाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के 76019 अभिभावकों का हुआ है। इनमें से 64298 अभिभावकों ने सहमति दी है कि स्कूल खोल दिए जाएं। जबकि 11721 ने फिलहाल अपनी सहमति नहीं दी है। 85 फीसदी अभिभावक चाहते हैं कि स्कूलों को खोला जाए। जबकि 15 फीसदी अभी स्कूलों को खोलने के पक्ष में नहीं हैं। सोनीपत व करनाल के 2 ऐसे स्कूल हैं, जहां अभिभावकों ने 10वीं व 12वीं कक्षाओं में भेजने को अनुमति दी है। अब इन्हीं स्कूलों में वीडियो शूट होंगे, जिनमें स्कूल खुलने व पढ़ाई आदि करने के तरीके बताए जाएंगे। यह वीडियो बच्चों को दिखाई जाएगी। शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि एक से 15 अक्टूबर तक 10वीं व 12वीं कक्षाओं की पढ़ाई का अनुभव देखते हुए 9वीं व 11वीं कक्षाओं की पढ़ाई शुरू हो सकेगी। इसके बाद अन्य कक्षाओं की पढ़ाई भी शुरू की जाएगी। जो अभिभावक बोर्ड कक्षाओं के लिए भी बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे, उनके बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। हालांकि इस निर्णय को अंतिम रूप सरकार को देना है।
#school #haryanaschool #schoolopen #educationnews #latestnews #newskinews #haryananews