//nessainy.net/4/4503445
top of page

HTET पास आवेदकों को हरियाणा की भाजपा-जजपा ने सरकार ने दी बड़ी राहत, जानिए क्या है?

हरियाणा में HTET की परीक्षा पास करने वाले आवेदकों को हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने निर्णय लिया है कि HTET की अवधि अब 2 वर्ष के लिए बढाई जाएगी।


पहले यह अवधि 5 वर्ष की होती थी लेकिन इसे अब बढाकर 7 वर्ष कर दिया गया है। इसको लेकर HTET पास कर चुके युवाओं में खुशी की लहर है। सरकार ने इसको लेकर सरकारी आदेश भी जारी कर दिए हैं। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इसको लेकर पहले ही आश्वासन दे चुके थे और अब इसके आदेश जारी हो गए हैं।


देखिए आदेश की कॉपी :


#latter #ordercopy #govtoreder #htet #haryana #haryanagovt #haryananews #latestnews #newskinews