//nessainy.net/4/4503445
top of page

इस बार ऑनलाइन होगा हरियावा डे का आयोजन, ऑस्ट्रेलिया से लेकर यूएसए में भी जुड़ेंगे हरियाणवी

इस बार हरियाणा दिवस का आयोजन ऑनलाइन करवाया जाएगा। इसका आयोजन 1 नवंबर को होगा और इसमें विदेशों में बैठे लोग भी ऑनलाइन जुड़ेंगे।

ऑस्ट्रेलिया में रह रहे अरुण मलिक ने बताया कि हरियाणा दिवस का आयोजन कैसे किया जाए इसको लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी लेकिन अब सभी ने मिलकर निर्णय किया है कि इसमें सभी अपने देशों में बैठकर ही शामिल होंगे और ऑनलाइन इसका आयोजन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में यूएसए, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और भारत से लोग ऑनलाइन शामिल होंगे। ऑस्ट्रेलिया से इस कार्यक्रम में अरुण मलिक, मोहित, सुशिल कुमार, विकास और रितु श्योराण शामिल होकर अपने विचार रखेंगे। यूएसए से कविता राठी, ग्लोबल हरियाणा के चेयरमै बालेंद्र कुंडू और नरेंद्र सिंह शामिल होंगे। हरियाणा से अनूप लाठर और सुशिल पहलवान शामिल होकर अपने विचार रखेंगे।

हरियाणा दिवस कार्यक्रम का रेडियो कसुत पर ऑनलाइन देखा जा सकेगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मशहूर सिंगर केडी, राजू पंजाबी, अन्नू कादियान, मासूम शर्मा, बिंद्र धनोदा, हिम्मत कुमार, मनीष मस्त, बिका, मोनिका शर्मा और अमित ढुल प्रस्तुती देंगे। वहीं कार्यक्रम का संचालन विशाल जिंदल करेंगे।

#haryanaday #1november #online #radiokasoot #haryanvimusic #haryanvisinger #haryana #haryananews #latestnews #newskinews



69 views
bottom of page