//nessainy.net/4/4503445
top of page

क्या सही में 15 बीजेपी- जेजेपी विधायक इस्तीफा देने को तैयार हैं? ऐसा हुआ तो गिर जाएगी सरकार

कृषि विधेयकों पर दिल्ली से लेकर हरियाणा तक की राजनीति में बवाल देखने को मिल रहा है. एक तरफ किसानों और आढ़तियों का विरोध तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी को विपक्षी पार्टियों का विरोध भी झेलना पड़ रहा है. इस बीच सूत्रों की मानें तो हरियाणा बीजेपी के कई ऐसे नेता हैं जो कृषि विधेयकों के खिलाफ हैं.

सूत्रों से खबर मिल रही है कि हरियाणा में बीजेपी के 10 से 14 विधायक किसानों से संबंधित इन विधेयकों को लेकर बगावत के मूड में हैं और दबाव बनाने के लिए इस्तीफा देने की भी धमकी दे रहे हैं. इतना ही नहीं जेजेपी के भी 3 विधायक खुलकर बगावत कर चुके हैं. ऐसे में भाजपा-जजपा सरकार पर संकट नजर आ रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस कुछ निर्दलियों के साथ संपर्क होने का दावा भी कर रही है और सूत्रों का कहना है कि भूपेन्द्र हुड्डा भाजपा के नाराज विधायकों की लिस्ट बना रहे हैं और उनसे उनके नजदीकियों के माध्यम से संपर्क भी कर रहे हैं. अगर जल्द भाजपा और जजपा ने अपने नाराज विधायकों को नहीं मनाया तो हो सकता है कि बरौदा चुनाव के आसपास या चुनाव समाप्त होते ही सरकार गिर जाए. हरियाणा में गठबंधन में मौजूद जननायक जनता पार्टी के 6 से 7 विधायक भी सरकार पर दबाव बना रहे हैं. हालांकि बीजेपी अपने रूठे नेताओं को मनाने में जुट गई है. इस संबंध में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. वहीं दुष्यंत चौटाला ये दावा भी कर चुके हैं कि अगर एमएसपी के साथ कोई भी खिलवाड़ किया गया तो वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. सूत्रों की मानें तो बीजेपी के 10 से 14 विधायकों ने अंदरखाने इस बिल को वापस लेने की चेतावनी दी है और ऐसा नहीं होने पर पार्टी से इस्तीफा देने तक की धमकी दे डाली है. पार्टी आलाकमान ने हरियाणा के प्रभारी डॉ. अनिल जैन को इन विधायकों से बातचीत करने और उन्हें समझाने की जिम्मेदारी दी है. अब देखना यह है कि भाजपा-जजपा अपने विधायकों के साथ निर्दलियों को भी मनाने में सफल हो पाते हैं या फिर सीन पलट जाएगा. #bjp #jjp #bjpharyana #amitshah #jpnadda #aniljain #manoharlaal #cm #haryanacm #dushyant #dushynatchoutala #diptycm #haryanadiptycm #haryanagovt #congress #mla #latestnews #politicalnews #newskinews #haryananews