गुलजार छानिवाला एक ऐसा नाम जो आजकल यूथ की जुबान पर चढ़ा हुआ है और जैसे ही उनका कोई गाना रिलीज होता है तो तुरंत यू-ट्यूब पर ट्रेंडिंग में आ जाता है. गुलजार का एक नया गाना फिर रिलीज हुआ है जिसका नाम है 'बाबू देगया' गाने का नाम भले ही अटपटा लगे लेकिन गाना रिलीज होते ही यू-ट्यूब की ट्रेंडिंग में आ गया है और शुरूआती 5 घंटों में ही 1 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. जानिए कैसा है ये गाना...

गाने का लिंक - https://youtu.be/Dcu8QrSC2RI
गाने का नाम- बाबू देगया रिलीज डेट - 16 सितंबर। लेबल - गुलजार छानिवाला। लेखक, सिंगर, एक्टिंग, कंसेप्ट म्यूजिक - गुलजार छानिवाला।
एडिट - शिव जांगड़ा।
ऑनलाइन प्रमोशन - एपेक्स इंटरनेशनल।
गाने के बोल - बाबू देगया था के तेरी मां...। गाने की थीम - यारों की टोली।
क्या सही क्या क्या गलत - - गाने के लिरिक्स शानदार हैं, गुलजार ने बहुत मन से लिखे हैं और अपनी आवाज के हिसाब से लिखे हैं। - गाने का म्यूजिक भी जानदार है, जब कोई सिंगर और लेखक खुद ही म्यूजिक दे तो उसकी बात ही अलग होती है, वही झलक इसके अंदर भी देखने को मिल रही है। - गाने का वीडियो अच्छा है. इसे शिव जांगड़ा ने सही से एडिट किया है और गुलजार ने एक्ट अच्छा किया है, हालांकि इसमें रांडा पार्टी गाने की झलक देखने को मिल रही है. - गाने कि थीम है यारों की टोली. गुलजार के पिछले ज्यादातर गानों की थीम कुछ ऐसी ही होती है, हर गाने में वही यार और उनके साथ गुलजार पार्टी करते हुए दिखाई देते हैं, वही इसमें भी है. - गाने की सबसे ख़ास बात यही है कि इसमें आपको गुलजार का फिर से कोंबो पैक देखने को मिलेगा. उनकी एक्टिंग, उनकी आवाज, उनका लिखा गीत और उनका ही म्यूजिक. - ओवरऑल गाना शानदार है. यू-ट्यूब पर शुरूआती 5 घंटे में ही गाना 1 मिलियन व्यूज पार कर चूका है. आप भी जाइए और देखिए. रेटिंग - लिरिक्स - 5 में से 4 म्यूजिक - 5 में से 4.5 सिंगिंग - 5 में से 4.5 थीम फ्लो - 5 में से 3.5 वीडियो - 4 कंसेप्ट, स्टोरी - 5 में से 3.5 ओवरऑल - 5 में से 4
रिव्यू कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं।
#guljar #newsong #haryanvisong #haryanvimusic #songreview #babaudegya #latestsong #haryana #haryanvi #latestnews #haryananews #newskinews