हरियाणा के होडल में अपनी मां के साथ बाईक पर जा रहे एक युवक पर चिंतनाथ मंदिर के निकट कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी। जिसमें ललित निवासी रामनगर घायल हो गया।

घटना के बाद घायल को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए पलवल के लिए रेफर कर दिया है।
रामनगर निवासी ललित अपनी माता के साथ बाईक पर सवार होकर जा रहा था। जब वह चिंतनाथ मंदिर के निकट पहुंचा तो बाईक सवार कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर फायरिंग कर दी, जिसमें वह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।