हरियाणा में आज एक अनोखा नजारा देखने को मिला। जब चंडीगढ़ में सीएम उद्घाटन करने का इंतजार करते रह गए और बरौदा से कर्मचारियों ने शिलान्यास के पत्थर ही उठा लिए।

दरअसल, बरौदा हल्के के बिचपड़ी गांव में मंगलवार को भाजपा का एक कार्यक्रम था। कृषि मंत्री जेपी दलाल कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। इस दौरान खुद सीएम मनोहर लाल को वीसी से 30 से ज्यादा कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करना था। इसके लिए शिलापट भी लाइन से लगाए गए थे। लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि सीएम उद्घाटन करने का इंतजार करते रह गए और कर्मचारियों ने वहां से शिला पट ही उठा लिए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जैसे ही सीएम को वीसी से जोड़ने का समय हुआ तभी कृषि मंत्री दलाल के पास एक फोन आया। फोन पर उन्हें बताया गया कि चुनाव आयोग ने बरौदा उपचुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है और आचार संहिता लग गई है। इसके बाद कृषि मंत्री और सीएम की फोन पर बात हुई और उद्घाटन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। ऐसे में बिना उद्घाटन किए ही इन शिलापटों को कर्मचारियों ने वहां से हटा लिया। जानकारी के मुताबिक बरोदा हलके के विकास कार्य के लिए 6.78 करोड़ के शिलान्यास और 4.26 करोड़ के उद्घाटन सीएम खट्टर द्वारा ऑनलाइन किए जाने थे।
#baroda #barodaelection #election #sonepat #bjp #manoharlaal #cm #haryanacm #latestnews #newskinews #politicalnews