वर्ष 2014 के एक मामले में अब कार्रवाई पूरी तरह बदल गई है। स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के हिसार में तैनात रहे डीएसपी फूल सिंह पर विजिलेंस ने रिटायर होने के बाद मामला दर्ज कराया है। तीन अन्य भी आरोपी बनाए गए हैं।

अब सामने आया है कि डीएसपी ने माइनिंग अफसर एएमई राजकुमार यादव की ओर से वसूली गई जुर्माने की राशि को रिश्वत बताकर मामला दर्ज कराया था।
केस हिसार कोर्ट में पहुंचा तो माइनिंग अफसर बरी हुए। एफआईआर के अनुसार माइनिंग अफसर ने अवैध माइनिंग के आरोप में 3 जनवरी, 2014 को ट्रक-ट्रैक्टर पकड़े थे। डीएसपी ने दबाव बनाकर ट्रक-ट्रैक्टर को उकलाना थाने से रिलीज करा दिया। जांच में सामने आया कि 3 जनवरी को डीएसपी ने ट्रक मालिक पाल सिंह के साथ 72 सेकंड तक बातचीत की। रेड के दिन सुरेश कुमार ने डीएसपी को सुबह 11 बजे रिश्वत लेने की शिकायत दी। इसके बाद एएमई को फंसाया गया।