आज हमने ही आपको सबसे पहले बताया था कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की जांच करने की मांग की है। इस खबर को आप लोगों का खूब प्यार मिला। लेकिन कई साथियों ने मांग की थी कि उनके इस ब्यान की वीडियो जारी होनी चाहिए। इसलिए हम विशेष तौर पर आपको लिए यह वीडियो सबसे पहले लेकर आए हैं जिसमें वो जांच की मांग कर रहे हैं और कुछ लोगों की तरफ विशेष इशारा भी कर रहे हैं।
देखिए वीडियो -
किस तरफ कर रहे इशारा -
वीडियो में डिप्टी सीएम दुष्यंत ने कहा है कि किसानों पर लाठीचार्ज की जांच होनी चाहिए वो विशेष तौर पर उन लोगों की जांच होनी चाहिए जिन्होनें किसानों को पहले रैली में जाने से रोका और फिर लाठीचार्ज के बाद जाने की भी परमिशन दे दी। अब देखना होगा कि ये लोग कौन हैं और उनकी जांच होगी या नहीं।
#dushyant #dushyantchoutala #diptycm #haryanadiptycm #jjp #farmer #pipli #rewari #kurukshetra #police #beatenbypolice #haryana #haryananews #politicalnews #video #videonews #newskinews #latestnews