- न्यूज की न्यूज डेस्क.
डिप्टी सीएम दुष्यंत ने पत्नी व भाई के साथ स्वर्ण मंदिर में टेका माथा, पंजाब-पाकिस्तान पर क्या बोले?
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बुधवार को पंजाब के अमृतसर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने स्वर्ण मंदिर में अरदास की। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मेघना व छोटे भाई दिग्विजय चौटाला भी मौजूद रहे।

दुष्यंत ने हरिमंदर साहिब में प्रदेश व देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए पंजाब और पाकिस्तान पर भी वार किया। उन्होंने एसवाईएल और पाकिस्तान में जाने वाले पानी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एसवाईएल के मुद्दे पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट देश की सबसे ऊपरी कोर्ट है, एसवाईएल के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट पहले ही हरियाणा के हक में फैसला सुना चुकी है। अब उसे लागू करने का समय आ गया है। पाकिस्तान में जाने वाले पानी पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि तकनीक जब एक सड़क को दूसरी सड़क से जोड़ सकती है तो क्यों नहीं हम अपने रिसोर्स का इस्तेमाल करके वो एक खपत की जरूरत है, उसे प्रदेश व देश के अलग-अलग हिस्सों में इस्तेमाल करें।
#diptycm #dushyant #dushayntchoutala #meghna #digvijay #haryana #punjab #syl #amritsar #swarnmandir