हरियाणा में सीएम मनोहर लाल कोरोना से अभी ठीक हुए ही हैं कि अब कोरोना की चपेट हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी आ गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है।

हरियाणा में कोरोना की मार लगातार बढती जा रही है। प्रदेश में बड़ी संख्या में नेता भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। हरियाणा भाजपा सरकार के तो सीएम से लेकर कई मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। लेकिन अब लगभग ये सभी ठीक हो गए हैं और अपना काम संभाल रहे हैं। कोरोना ने भाजपा का पीछा छोड़ा तो जजपा के पीछे लग गया है। जजपा नेता और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद वीडियो ट्विट करके दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें कोई लक्ष्ण नहीं है लेकिन कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उन्होंने आग्रह किया है कि जो लोग उनके संपर्क में आए थे वो भी अपना समय पर टेस्ट करवा लें।
ट्विट की वीडियो :
#dushyant #dushyantchoutala #diptycm #haryanadiptycm #haryana #haryananews #news #jjp #politicalnews #latestnews #newskinews