- न्यूज की न्यूज डेस्क.
किसानों के लिए अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़े हुए दिग्विजय
हरियाणा में आज किसानों के साथ जो हुआ वो पूरे देश ने देखा और इसकी चर्चा भी हर जगह हो रही है। इस हर जगह विरोध हो रहा है और इसकी जांच की भी मांग हो रही है।

इस मामले में रोचक मोड़ तब आ गया जब इनसो नेता दिग्विजय चौटाला किसानों के हक के लिए अपनी ही सरकार के खिलाफ खड़े हो गए। जबकि सरकार में उनके भाई दुष्यंत चौटाला डिप्टी सीएम हैं। दिग्विजय चौटाला ने ट्वीट करके लिखा कि - आज किसानों के साथ हुई लाठीचार्ज की घटना बहुत निंदनीय है। किसानों को हुई पीड़ा को हम अपनी पीड़ा मानते हैं। आज के घटनाक्रम की जांच होनी चाहिए। यह दुःखद घटना है, ऐसा नहीं होना चाहिए था। हालांकि उनके ट्वीट के बाद कुछ विपक्षी नेताओं ने इस पर सवाल भी उठाए हैं। लेकिन दिग्विजय चौटाला का कहना है कि किसानों से ऊपर कुछ भी नहीं है इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े। इस मामले की जांच सरकार को करनी ही चाहिए।
दिग्विजय चौटाला का ट्वीट :
#digvijay #digcijaychoutala #jjp #inso #dushyantchoutala #haryana #haryananews #politicalnews #newskinews #latestnews