हरियाणा सरकार में पिछले काफी दिनों से एक बड़े बदलाव की चर्चा थी। जिसके लिए अब सरकारी आदेश जारी कर दिए गए हैं।

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डीएस ढेसी को सीएम मनोहर लाल का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। उन्हें खुल्लर की जगह यह जिम्मेदारी दी गई गई है। इससे पहले कल ही ढेसी ने HERC के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद अनुमान लगाए जा रहे थे कि डीएस ढेसी की सीएमओ में नियुक्ति होगी। वैसा ही हुआ और उन्हें प्रधान सचिव बना दिया गया है। इससे पहले ढेसी हरियाणा सरकार में मुख्य सचिव भी रह चुके हैं। दरअसल, हरियाणा में सीएम मनोहर लाल के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी पिछले लंबे समय से आरके खुल्लर के पास थी। लेकिन पिछले दिनों उनकी नियुक्ति वर्ल्ड बैंक में हो गई थी। तभी से कई नामों को लेकर चर्चा थी कि उन्हें सीएम का प्रधान सचिव बनाया जा सकता है। इसमें डीएस ढेसी का नाम चर्चा में नहीं था लेकिन एक दिन पहले अचानक उन्होंने जब अपने पद से इस्तीफा दिया तो उससे स्पष्ट हो गया था उन्हें यह नई जिम्मेदारी मिलने वाली है।
आदेश की कॉपी :

#haryana #order #dsdhesi #ias #retdias #manoharlal #haryananews #latestnews #newskinews