top of page
  • न्यूज की न्यूज डेस्क.

बरौदा में उपचुनाव की तैयारी के लिए घूम रहे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा मिले कोरोना पॉजिटिव 

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुडा की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव पाई है, जिसके बाद वो होम कारंटीन हो गए हैं।

अब जल्द ही वो मेदांता या एम्स में दाखित हो सकते हैं। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी कोविङ -19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुडा काफी समय से बरोदा उपुवनाव में जुटे हुए थे और गांव गांव जाकर लोगों के बीच प्रचार कर रहे थे । अब मुलाकात करने वातों की भी टेंशन बढ़ गई है। दीपेंद्र हुडा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ग्रामीणों के लिए भी टेंशन बढ़ गई है।

दीपेन्द्र हुड्डा ने आज खुद ट्विट करके इस बात कि जानकारी दी उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. देखिए उनका ट्विट -

#congress #haryanacongress #deepedarhooda #corona #covid #coronanews #latestnews #haryana #haryananews #newskinews

29 views
bottom of page