हरियाणा में कोरोना से मरने वालों की संख्या शनिवार को 1 हजार के पार हो गई। इन सभी मरने वालों को हम श्रद्धांजली अर्पित करते हैं। लेकिन यह समय केवल श्रद्धांजली अर्पित करने का नहीं बल्कि जागने का है। आपके हमारे और सरकार के सभी के जागने का समय है। सरकार लोगों से तो जागने की अपील कर रहे है लेकिन खुद क्या कर रही है यह नहीं देख रही। सरकार का भेदभाव कब खत्म होगा इस बारे में कुछ नहीं कह रही। जानिए सरकार कैसे कर रही भेदभाव -
किसानों पर लाठी : सरकार ने कुरुक्षेत्र के पिपली में यह कह कर रैली पर पाबंदी लगाई कि कोरोना में भीड़ नहीं जुटा सकते। किसानों ने रैली करने का प्रयास किया तो उन पर लाठी बरसाई गई। देखिए फोटो -

इन पर कब लाठी बरसाओगे : हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने शनिवार को गोहाना में एक कार्यक्रम किया जिसमें जमकर भीड़ भी जुटाई। खुद भी मास्क हटाए दिखे और भीड़ में काफी लोगों के मुंह पर मास्क नहीं थे। ऐसे में सवाल उठता है कि किसानों पर भीड़ जुटाने पर लाठी बरसा रहे तो अपने अध्यक्ष पर क्यों नहीं। देखिए कार्यक्रम की फोटो -


खुद तोड़ रहे नियम : जिन किसानों पर भीड़ जुटाने के नाम पर लाठी बरसाई गई उनसे रोहतक और करनाल में भाजपा के तीन सांसदों की कमेटी ने वार्ता की। इस कार्यक्रम को खुले में रखने की जगह बंद हॉल में रखा गया। जिसमें कोई सोशल डिस्टेंस नहीं थी कुर्सियां खचाखच भरी हुई थी। अब इन नियम तोड़ने वालों को कौन देखेगा। देखिए फोटो -

खुद मेदांता और जनता को सरकारी में भी सुविधा नहीं : सबसे बड़ा भेदभाव तो कोरोना के इलाज में कर रही है सरकार। दरअसल, पिछले दिनों में भाजपा के सीएम समेत कई नेताओं को कोरोना हुआ तो ज्यादातर ने मेदांता से लेकर बड़े-बड़े निजी अस्पतालों में सरकार के खर्चे पर इलाज करवाया। इसलिए वो स्वस्थ भी हो गए। लेकिन दूसरी तरफ आम आदमी को सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा जा रहा है और वहां भी सुविधाएं नहीं हैं। ये वो सरकारी अस्पताल हैं जिनमें डाक्टर भी खुद को सुरक्षित महशुश नहीं करते। सरकार दावा तो करती है कि सरकारी अस्पतालों में टॉप क्लास सुविधा है लेकिन क्या अब तक किसी भी भाजपा नेता ने सरकारी अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवाया। ऐसे में हम कैसे उम्मीद करें कि हरियाणा में कोरोना नियंत्रित हो पाएगा और मौतों पर रोक लगेगी।
#bjp #opdhankar #bjpharyanapresident #brijendersingh #dharmbirsingh #nayabsaini #rohatak #karnal #gohana #kurukshetra #farmer #corona #covid #coronanews #covidnews #haryana #haryananews #latestnews #politicalnews #newskinews