हरियाणा के फरीदाबाद में मर्डर की अजीब घटना सामने आई। यहां एक पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार दोपहर की है लेकिन परिजनों और गांव वालों को रात में पता चला।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो उसमें चार संदिग्ध नजर आ रहे हैं। पुलिस का मानना है कि इन्होंने ही घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने पहले दोनों पति-पत्नी के हाथ बांधे और इसके बाद गोली मारकर हत्या की। जसाना गांव की रहने वाली मोनिका की शादी वर्ष 2013 में फतेहपुर चंदीला निवासी सुखबीर के साथ हुई थी। अभी तक दोनों के कोई संतान नहीं है। बताया जाता है कि मोनिका मायके में ही अलग मकान बनाकर रहती थी। मंगलवार शाम दो बाइक पर सवार चार बदमाश उसके घर पहुंचे और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। आरोपियों ने पति-पत्नी को बंधक बनाया और उनके हाथ बांध दिए। इसके बाद उन्होंने गोली मारकर हत्या कर दी। मोनिका शाम को पड़ोस से हररोज दूध लेकर आती थी। मंगलवार को वह रात तक दूध लेने नहीं गई तो पड़ोसियों ने घर जाकर देखा। यहां पति-पत्नी के शव खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर डीसीपी, एसीपी क्राइम ब्रांच समेत अन्य पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे आरोपियों ने ही घटना को अंजाम दिया है। उनकी पहचान की जा रही है।