हरियाणा में अनलॉक-2 का 26वां दिन है। गुड़गांव के फर्रुखनगर इलाके से दो कोरोना संक्रमित युवक होम आइसोलेशन से फरार हो गए। उनसे संपर्क किया गया तो पता चला कि वे अपने गांव चले गए हैं। इसके बाद अब फर्रुखनगर कम्यूनिटी स्वास्थ्य केंद्र के नोडल अधिकारी ने एसडीएम पटौदी और फर्रुखनगर थाने में शिकायत दे दी है।

हालांकि, अभी तक उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस दोनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। 23 वर्षीय और 28 वर्षीय दो युवकों ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था। 20 जुलाई को वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 22 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग के पास रिपोर्ट पहुंची। 23 जुलाई को जब उनसे संपर्क किया गया तो दोनों दिए गए पते से फरार मिले।
गुड़गांव के सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव का कहना है कि अभी तक 57 लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी जा चुकी है। जो लोग जांच करवाकर गायब हो गए और अपने घर में नहीं मिले। इनमें से 20 पर मामला दर्ज हो चुका है।
अब तक 389 मरीजों की कोरोना से मौत प्रदेश में अभी तक 389 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 279 पुरूष और 110 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव व फरीदाबाद में 120-120, सोनीपत में 31, रोहतक में 21, पानीपत व अंबाला में 11-11, करनाल व नूंह में 10-10, झज्जर, हिसार व पलवल में 9-9, रेवाड़ी में 8-8, भिवानी व जींद में 5-5, यमुनानगर में 3, फतेहाबाद व सिरसा में 2-2 तथा कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।