पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने अब तक कोई भी काम नहीं किया है।

इतना ही नहीं हुड्डा ने ये भी कह डाला की बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार किसान हित में ही नहीं है। हुड्डा ने कहा कि किसान की लागत कम करने पर आय बढ़ेगी और किसानों को एमएसपी भी नहीं मिल पा रही।
“भूपेंद्र हुड्डा ने बरोदा उपचुनाव को लेकर भी कहा कि पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। इसके अलावा हुड्डा ने सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा, हुड्डा ने कहा कि हरियाणा अपराधियों का गढ़ बन चुका है और बेरोजगारी में भी प्रदेश नंबर वन पर पहुंच चुके हैं।”
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में क़ानून-व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है। अपराधी अब आम आदमी ही नहीं, पुलिस और जनप्रतिनिधियों को भी निशाना बना रहे हैं। अपराधियों के सिवाए मौजूदा सरकार से कोई भी वर्ग ख़ुश नहीं है।