top of page
  • न्यूज की न्यूज डेस्क.

डिप्टी सीएम दुष्यंत ने की लाठीचार्ज की जांच की मांग, सीएम ने दो मिनट में जांच कर दी, जानिए क्या कहा?

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सीएम मनोहर लाल से पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज की मांग की थी. इसके लिए वो स्पेशल सीएम से मिले भी थे. लेकिन सीएम मनोहर लाल ने दो मिनट में जांच करके रिपोर्ट भी दे दी है. उन्होंने न कोई जांच कमेटी बनाई और न किसी को जी जिम्मेदारी दी, बल्कि खुद ही जांच करके बता दिया कि क्या हुआ था.

सीएम मनोहर लाल ने ने कहा है कि कुछ बाते ऐसी होती है जिनका सीधा स्पष्ट जवाब नही होता.लाठीचार्ज का कोई ऑर्डर पिपली में नही हुआ. लाठीचार्ज क्या होता है चर्चा ये होनी चाहिए. सेल्फ डिफेंस में सादी वर्दी वाले पुलिसकर्मी (CIA) ने लाठी चलाई थी. सेल्फ डिफेंस का अधिकार सभी को है अगर कोई पुलिस कर्मी पर ट्रैक्टर चढ़ाना शुरू करेगा तो वो खुद का बचाव करेगा. इतना ही नहीं लाठीचार्ज की जांच पर सीएम ने कहा कि हो गई ना जांच मैं आपके सामने ही कर रहा हूं जांच. सेल्फ डिफेंस में किया गया है ये सामने आया है.चीजों को डिफ्यूज करने के लिए कुछ चीजें मौके पर होती हैं. वहीं दिग्विजय चौटाला के चौधरी देवीलाल के परिवार पर लाठी पड़ी है वाले बयान पर सीएम ने कहा कि - मैं कहता हूं इससे भी कोई बड़ी बात कह देगा तो उसमें हर्ज क्या है. सीएम ने कहा तथ्य तो तथ्य होते है कहने का क्या है. पीपली में कुछ लोगों पर चली लाठी उसे लाठीचार्ज नहीं कहा जा सकता क्योंकि वह सेल्फ डिफेंस में उठाया गया कदम था. वीडियो में एक व्यक्ति सादी वर्दी में टोप पहने दिखाई दे रहा है दूसरी तरफ से ट्रैक्टर द्वारा बैरिकेडिंग को तोडकर आगे बढ़ा जा रहा है जिसमें कानून कि पालना नहीं की गई और पुलिस कर्मी ने सेल्फ डिफेंस में कदम उठाया. #manoharlaal #cm #haryanacm #dushyant #dushyantchoutala #diptycm #haryanadiptycm #bjp #jjp #politicalnews #farmer #police #latestnews #newskinews

1,056 views
bottom of page