top of page
  • न्यूज की न्यूज डेस्क.

अभी मेदांता से डिस्चार्ज नहीं होंगे सीएम मनोहर लाल, जानिए क्या है कारण?

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अभी मेदांता से डिस्चार्ज नहीं हो पाएंगे। वो 25 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे।उनका कोविड-19 का इलाज चल रहा है।

डॉक्टरों की मानें तो सीएम खट्टर अब ठीक हैं और अच्छी नींद ले रहे हैं। लेकिन सोमवार को उनका कोरोना टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अस्पताल के एक मेडिकल बुलेटिन में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके दुबे ने बताया कि सीएम मनोहर लाल को ऑक्सीजन की कोई आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री रोजाना अपने दिनचर्या के सारे काम खुद कर रहे हैं। साथ ही सुबह के समय सीएम सैर भी करते हैं। 25 अगस्त को मेदांता में दाखिल हुए सीएम मनोहर लाल का इलाज मेदांता में डॉक्टर सुशीला कटारिया की देख रेख में चल रहा है। सोमवार को मेदांता में डॉक्टरों ने सीएम के रक्त सहित कोरोना का भी टेस्ट किया जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को आई। बताया जा रहा है कि सीएम की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव ही आई है। इसके चलते सीएम अभी मेदांता में ही रहेंगे। सभी वीआईपी को मेदांता अस्पताल की 14 वीं मंजिल पर बने कोरोना के विशेष वार्ड में किया जा रहा है। साथ ही डॉ. सुशीला कटारिया की टीम इन सभी लोगों के इलाज में जुटी हुई है। गुरुग्राम सीएमओ की मानें तो अगले करीब 1 सप्ताह तक सीएम गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ही रहेंगे और इलाज करवाएंगे।

#manoharlaal #cm #cmofharyana #haryanacm #corona #coronanews #covid #covidnews #latestnews #newskinews #haryananews

37 views
bottom of page