बिग बॉस के बारे में जानने को लेकर लोगों के अंदर काफी उत्सुकता है। अब जानना चाहते हैं कि इसका समय क्या रहेगा, बिग बॉस का अंदर से घर कैसा रहेगा और इसमें कौन प्रतिभागी शामिल होंगे। हम आप सब के लिए इन सभी सवालों का जवाब लेकर आए हैं।

बिग बॉस शो का प्रसारण इस बार भी एक घंटे ही होगा। सोमवार से शुक्रवार तक बिग बॉस का प्रसारण रात 10.30 बजे होगा जबकि वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को यह नौ बजे प्रसारित होगा। वहीं इस बार जो नया होने जा रहा है वो यह है कि अब 'बिग बॉस' का ताजा सीजन टीवी से पहले मोबाइल पर देखा जा सकेगा। दर्शकों को 'बिग बॉस' देखने के लिए रात के नौ बज ने तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वह हर दिन इस शो का मजा एडवांस में मोबाइल पर ले सकेंगे।
वहीं कोविड 19 के कारण बिग बॉस के घर में भी बदलाव देखने को मिलेगा। बिग बॉस 14 अब न्यू नॉर्मल की राह पर है। बिग बॉस का घर भी पहले से बिल्कुल अलग होगा। बिग बॉस के घर में पहली बार रेस्टोरेंट, स्पा, थियेटर और मॉल होगा। हालांकि इसकी सुविधा टास्क जीतने वाले कंटेस्टेंट को ही मिलेगी। दरअसल कोरोना काल के दौरान लोगों ने इन जगहों को खूब मिस किया। ऐसे में मेकर्स शो के जरिए कंटेस्टेंट और दर्शकों को इसका लुत्फ देना चाहते हैं। बिग बॉस के थियेटर रूम में पॉपकॉर्न के साथ सिनेमा देखने का मजा लिया जा सकेगा। थियेटर रूम का थीम नीले रंग का है। बिग बॉस किचन में इस बार खाना खाने के लिए कांच की टेबल और कुर्सियां लगी हुई हैं। आमतौर पर बिग बॉस के घर में एक ही बड़ी डाइनिंग टेबल होती है लेकिन इस बार छोटे छोटे चार टेबल नजर आ रहे हैं। देखिए फोटो :


कौन होंगे प्रतिभागी :
कोरोना काल को देखते हुए कई एहतियात बरते जा रहे हैं। कंटेस्टेंट शो में एंट्री करने से पहले क्वारंटीन में हैं। इस बीच बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने वाले कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं। हम आपको बता रहे हैं कि इस बार बिग बॉस में कौन कौन हिस्सा ले सकते हैं -
