- न्यूज की न्यूज डेस्क.
खत्म होने वाला है इंतजार, आ रहा है बाबा-5, बिलकुल नए अंदाज में, जानिए कब आएगा और कैसा होगा?
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में पिछले करीब साल पहले गाना आया था बाबा। यह गाना सभी ने सराहा लेकिन इसकी इतनी लंबी सीरिज चलेगी यह किसी ने नहीं सोचा था। इसके 4 गाने अब तक आ चुके हैं। आलम यह है कि हर पार्ट का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। अब बाबा-5 के लिए भी लोग इसी तरह इंतजार करवा रहे हैं। हम आपके लिए इससे जुड़ी खुश खबरी लेकर आए हैं। जानिए क्या है यह खबर ...

- बाबा-5 जल्द ही रिलीज होने वाला है और इस बार बिलकुल नए अंदाज में आप सभी के सामने आएगा।
- म्हारा टीवी की तरफ यू-ट्यूब पर इसका टीजर जारी कर दिया गया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
- इस बार के बाबा गाने की खासियत है इसको फकीर नाम दिया गया है।
- सबसे बड़ी जो दो बातें हैं वो ये हैं कि इस बार के गाने के लिरिक्स अजय हुड्डा ने लिखे हैं और इसको विजय वर्मा ने डायरेक्ट किया है।
- इसका मतलब यह है कि इस बार गाने के साथ-साथ इसका वीडियो भी जबरदस्त रहने वाला है।
- इस बार गाने के सिंगर मासूम शर्मा नहीं होंगे, बल्कि इसे नरेंद्र भगाना ने गाया है।
- एक और बड़ा बदलाव जो गाने के अंदर किया गया है वो ये है कि इस बार गाने में अंजली भी नहीं हैं, उनकी जगह प्रगति ने ले ली है।
- अंत में जाते हुए आपको बता दें कि यह 8 अगस्त को रिलीज हो रहा है। तब तक टीजर इस लिंक पर देखें -https://youtu.be/0nD0J8-n8ak